नेपाल में खेसारी लाल यादव पे हुआ हमला । 1.5 करोड़ का हुआ नुकसान , बाल बाल बचे

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम से पहले नेपाल में जमकर बवाल हुआ। खेसारी लाल के इंतजार में सुबह से बैठे लोगों को जब पता चला कि वे नहीं आएंगे तो लोग आग-बबूला हो गए और उन्होंने हिंसा शुरू कर दी। उग्र भीड़ ने सैकड़ों कुर्सियों के साथ चार स्कॉर्पियों को आग के हवाले कर दिया कार्यक्रम को नहीं मिली थी प्रशासन की अनुमति इतना ही नहीं प्रशासन की तरफ से भी उनके इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली थी। खेसारी लाल यादव या उनकी टीम को इसकी जानकारी नहीं दी गई और कार्यक्रम के लिए उन्हें नेपाल बुला लिया गया। कार्यक्रम को लेकर आयोजक बुर्ज समुदायिक विकास केंद्र ने व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया था।

Jan 19, 2022 - 18:14
Jan 19, 2022 - 18:25
 0  494
नेपाल में खेसारी लाल यादव पे हुआ हमला । 1.5 करोड़ का हुआ नुकसान , बाल बाल बचे

Khesari Lal Yadav Program Nepal: भोजपुर के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम से पहले नेपाल के विराटनगर में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. कुर्सियां की बात तो छोड़ दें, गुस्साए लोग और उग्र भीड़ ने खेसारी लाल की चार स्कॉर्पियो तक जला डाली. घटना के बाद खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव आकर पूरी बात बताई कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है. इतना होने के बाद भी उन्होंने जनता या नेपाल के प्रशासन को दोष नहीं दिया.

खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान बताया कि उनका नेपाल के विराटनगर में कार्यक्रम था. वे अपनी टीम के साथ समय पर पहुंच गए. उनका कार्यक्रम एक मेले में होना था और यह टिकट शो था जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. इतना ही नहीं बल्कि प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिली थी. इसके बारे में खेसारी लाल यादव या उनकी टीम को इसकी जानकारी नहीं दी गई और कार्यक्रम के लिए नेपाल बुला लिया गया

लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान

खेसारी यादव की माने तो जनता को लग रहा होगा कि मैं नहीं आया जबकि ऐसा नहीं है। मैं 24 घंटे काम करने वाला व्यक्ति हूं। मेरा डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। लड़कियों को चोट पहुंची है। टीम के अन्य लोगों को भी चोट लगी है। इसमें ना तो जनता और ना ही प्रशासन की गलती है। सरकार ने जब दो दिन पहले अनुमति रद्द दी थी तो आयोजक को जनता और उन्हें यह बात बतानी चाहिए थी। आखिर में भोजपुरी सुपरस्टार ने जनता से माफी मांगी क्योंकि वे नेपाल आकर भी उनके बीच नहीं आ सके।